मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का डीसी मनरेगा ने किया जांच

 

मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर राजगढ़ विकासखंड के धौरहा व देवपुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बनाई जा रही कच्ची सड़क का डीसी मनरेगा तथा खंड विकास अधिकारी ने जांच किया। जांच उपरांत धौरहा में प्रथम दृष्टया कार्य संतोषजनक पाया गया।जबकि देवपुरा में कमियां मिलने पर संबंधितों को कड़ा निर्देश दिया गया।
राजगढ़ विकासखंड के धौरहा व देवपुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कच्ची सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मानक के अनुरूप काम ना होने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की गई थी।जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस के निर्देश पर डीसी मनरेगा नफीस अहमद ने बुधवार को अपनी टीम के साथ जाच किया।जांचोपरांत धौरहा ग्राम पंचायत में बन रही सड़क संतोष जनक पाई गई।जबकि देवपुरा ग्राम पंचायत में बनाई जा रही सड़क में कमियां मिलने पर उसे मानक के अनुसार बनाने के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व टीए को निर्देशित किया गया।वही देवपुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत पूर्व में कराये गए कार्यो की मजदूरी कई माह से भुगतान न होने की मजदूरों द्वारा की गई शिकायत पर डीसी मनरेगा नाराजगी जताते हुए अति शीघ्र भुगतान करने के लिए निर्देश दिए। इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि धौरहा में मनरेगा के तहत कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य संतोषजनक है।देवपुरा में कुछ कमियां मिली है। जिसे दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया। सड़क निर्माण में मिली कमियों को दुरुस्त कराने के बाद ही दोनो ग्राम पंचायतों का भुगतान किया जाएगा।जांच रिपोर्ट सीडीओ मिर्जापुर को सौप दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.