मिर्जापुर। वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि के अवसर पर बुधवार को मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी । त्रयोदशी को बच्चों के मुंडन और यज्ञोपवित का शुभ मुहूर्त होने की वजह से लाखों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने विंध्याचल गंगा घाट पर स्नान कर अपने पुत्रों का यज्ञोपवित संस्कार कराए। पुरोहितों के माध्यम से यज्ञोपवित मां की चरणों में अर्पित कर धारण किए। इसी के साथ अन्य लोगों ने अपने लाडले का मंडन संस्कार करवाया। मुंडन संस्कार कराने के बाद गंगा स्नान कर मां के चरणों में नारियल,चुनरी आदि का प्रसाद अर्पित कर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिए। भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।