मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव में बीती रात चोरों ने घर के अंदर घुस कर नगदी सहित लगभग एक लाख का माल चोरी ने पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
धनसिरिया के सतौहा गांव निवासी विजेंदर सिंह मंगलवार की रात गांव में ही एक तिलक समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थी। मौका देखकर अज्ञात चोर मकान के चैनल का ताला खोलकर अंदर घुस गए। घर में रखे जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। तिलक समारोह से देर रात घर लौटे विजेंदर सिंह मकान का चैनल खुला पाया। जिससे घर के अंदर किसी के घुसने की आशंका होने पर घर के अंदर निरीक्षण करने लगे। निरीक्षण के दौरान कमरे में सामान बिखरा, अलमारी का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गया। आनन फानन में डायल 112 पुलिस को सूचना दिए। बुधवार की दोपहर राजगढ़ थाना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित के अनुसार घर में घुसे अज्ञात चोर एक किलो चांदी तथा 10 ग्राम सोने के जेवरात सहित तीस हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि धनसिरिया गांव निवासी विजेंदर सिंह द्वारा घर में चोरी होने की तहरीर दी गई है। जिस पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही है।