डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मिर्जापुर, चुनावी जनसभा को संबोधित करते कांग्रेश पर जमकर साधा निशाना
न्यूज़ वाणी ब्यूरो । मनोज पटेल
मिर्जापुर। जनपद के अहरौरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा का संस्कारित दल है। उन्होंने पीएफआई को सिमी का परिवर्तित रूप बताया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक हनुमान जी की जन्मभूमि है। वहां चुनाव हो रहा है और कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम सत्ता में आए तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे। उन्होंने पूछा कि बजरंगबली को कोई बांध पाया है क्या? रावण ने कोशिश की तो उसका दुष्परिणाम उसे भी भुगतना पड़ा है। बजरंग दल तो भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ एक संगठन है। समाज की सेवा का सुरक्षा का एक संस्कार से युक्त संगठन बजरंग दल है। ईडी और सीबीआई के छापे पर भी बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। राम जन्मभूमि में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के साथ सभी हिंदू धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। ऐसे समय में बजरंग दल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे राष्ट्रद्रोही संगठनों से करना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने ईडी और सीबीआई कार्रवाई की बाते करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे। कहा कि छापा पड़ता है तो सपा, बसपा और कांग्रेस वाले तिलमिला जाते हैं। अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया ही नहीं होता तो छापे की नौबत ही नहीं आती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक किसी गरीब के यहां छापा पड़ा है क्या। जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमल का फूल विकास, सुशासन की गारंटी देता है। भ्रष्टाचार को मिटाना है तो नगर पालिका, नगर पंचायत में भाजपा को जिताना होगा। विपक्षी दलों ने जो भ्रष्टाचार अपनी सरकार के समय किए थे, भाजपा उनकी जांच करवाकर सजा दिला रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह कर्ज के रूप में भाजपा के पक्ष में मतदान करें, वह वादा करते हैं कि ब्याज समेत लौटाएंगे।