प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर चौपालों का दौर शुरू चाय पान की दुकानों में समर्थक कर रहे जीत के दावे
फ़तेहपुर। नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के बाद सींटो की जीत हार को लेकर कयासों को लगाने का दौर शुरू हो गया है। सभासदी से लेकर किस निकाय से कौन सा प्रत्याशी निकल रहा है इसको लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। दलों के नेताओ के साथ निर्दल प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे है। भाजपा जहां प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार एवं विकास परख योजनाओ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुड़ गवर्नेस के व बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर ट्रिपल इंजन रूपी निकाय पर काबिज होना चाह रही है जबकि सपा मौजूदा सरकार की कानून व्यवस्था को ध्वस्त एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास के दम पर निकायों मे अपना कब्जा चाह रही है। वहीं बसपा व कांग्रेस के भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और उनके समर्थक भी जीत सुनिश्चित बता रहे है। सुबह से लेकर देर शाम तक चाय पान की दुकानों में कयासों को लगाए जाने का दौर जारी है। बताते चले की चार मई को जिले की दो नगर पालिका समेत दस निकायों में वोटिंग हुई थी। जनपद के अलावा 37 जिलों में प्रथम चरण में मतदान हुआ था दोनो चरणों के चुनाव के बाद 13 मई को मतगणना के बाद सभी सीटों के परिणाम घोषित हो सकेंगे तब तक प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर मंथन व गुना गणित लगाये जाने लगा है। मोहल्लों में युवाओ की टोली हो या वृद्धों की चौपाल हर जगह चुनाव को लेकर ही चर्चा हो रही है। सभासद एवं निकाय के अध्यक्षी में किस कौन प्रत्याशी जीत रहा है कौन हारेगा किसे कितने वोट मिल रहे है। इसको लेकर कयासों को लगाये जाने का कभी न थमने वाला अटकलों का दौर शुरू हो गया है। अध्यक्षी व सभासदी में किसके सर पर ताज सजेगा कौन सुल्तान बनेगा यह तो 13 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा तब तक अटकलों का बाज़ार और चौपालों का दौर शुरू हो चुका है।
इनसेट
सपा, भाजपा के नाम पर सट्टा बाजार गर्म
फतेहपुर। जनपद की निकायों में किस निकाय से किस दल का प्रत्याशी जीत रहा है इसका अंदाज़ा लगाना भले ही मुश्किल है और 13 मई को गणना के बाद ही परिणाम सामने होगा इन सबके बीच सट्टा बाजार में समाजवादी पार्टी और भाजपा को लेकर अपने-अपने दावे ऊंचे भाव लगाये जा रहे है।