खागा/फतेहपुर। श्री रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सुल्तानपुर घोष में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीनाथ मौर्य व डॉ. राजेश शर्मा के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉ. ऊषा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ हुआ। इसके बाद संचारी रोग की रोकथाम एवं जन जागरूकता विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि संचारी रोग से निपटने के लिए हमें चाहिए कि आसपास गंदगी ना होने दें, स्वच्छ व ताजे भोजन का उपयोग करने के साथ ही मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये पानी का भराव न होने दे। उहोंने बताया कि फ्रिज व कूलर की सप्ताहिक सफाई भी जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संचारी रोग या इसे संक्रामक रोगों के रूप में जाना जाता है ये वह रोग हैं जो किसी व्यक्ति या पशु मेज़बान मे रोगजनक (बीमारी पैदा करने में सक्षम) जैविक एजेंटों के संक्रमण उपस्थिति और बृद्धि के परिणाम स्वरूप होते हैं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संक्रामक जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इजूरा मोड़ चौराहा होते हुए अहमदपुर गांव तक निकाली गई एवं गांव के लोगों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा संचारी रोग नारों जिसमें स्वच्छता को अपनाएं, संचारी रोग दूर भगाएं तथा जन-जन का यही नारा है, संचारी रोग पर नियंत्रण पाना है। जैसे स्लोगन के साथ रैली भी निकाली गई जिसमें संध्या देवी, सेजल शुक्ला, संजना देवी, राखी देवी, आंचल मौर्य, रोशनी देवी, स्वाति देवी आदि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर राजेश यादव, समीउद्दीन अंसारी, अमित मौर्य, आदित्य मौर्य, धर्मराज मौर्य, प्रदीप विश्वकर्मा, सुजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिंदा प्रसाद मौर्य ने किया।