मिर्जापुर । लालगंज दीपनगर मार्ग पर स्थित लाली माटी बस्ती निवासी हंस लाल के रसोई में रखे सिलेंडर में भोर चार बजे जोरदार धमाका हुआ। हादसे में मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान मालिक के परिवार सहित पास पड़ोसियों की नींद खुल गई और हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस व दमकल गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास की। लालीमाटी गांव निवासी हंस कुमार दुबे के घर भोजन खपरैल के मकान में बनता था। परिवार के सदस्य रोज की भांति भोजन करने के बाद बगल स्थित पक्के मकान में सोने चले जाते है। अचानक रसोई कक्ष में शुक्रवार की सुबह चार बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि परिवार सहित पास पड़ोसी के साथ दूरदराज के लोगों की नींद खुल गई। हंसराज के बेटे और बहू बगल के मकान में रहते थे। संयोग था कि घटना के दिन हंसराज नहीं थे। क्योंकि वह उसी खपरैल में रहते थे। जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच गए। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के जुबान पर एक ही बात की चर्चा थी कि बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। हादसे में रसोई गैस सिलेंडर गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ। परिजनों ने बताया कि यह घटना विद्युत के शॉर्ट सर्किट से हुई है।