संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर तैनात किये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट

 

मिर्जापुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछवां के अध्यक्ष व सदस्यो के निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा निकायवार अति संवेदनशील-प्लस चयनित मतदान केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती आदेश के तहत नगर पालिका मीरजापुर के तहत वार्ड संख्या-13 विन्ध्याचल में मतदान केन्द्र 20-महेश भट्टाचार्य प्राथमिक पाठशाला विन्ध्याचल पर स्थित मतदेय स्थल संख्या-72, 73, 74, 75 एवं 76, वार्ड संख्या-17 पुरानी दशमी एवं वार्ड संख्या-18 अनगढ़ के मतदान केन्द्र संख्या-28 गुरूनानक इण्टर कालेज आवास विकास कालोनी के मतदेय स्थल 99, 100, 101,107, 108 व 109, एवं मतदान केन्द्र-30 दूरसंचार केन्द्र नई बिलिडिंग अनगढ़ मतदेय स्थल 102, 103, 104, 105 एवं 106, मतदान केन्द्र-29 सेवायोजन कार्यालय अनगढ़ रोड मतदान स्थल संख्या-110, 111, 112 एवं 113, वार्ड संख्या-26 घुुरहूपट्टी मतदान केन्द्र संख्या-45 आंगनबाड़ी केन्द्र घुरहूपट्टी मतदेय स्थल-164, वार्ड संख्या-28 कंतित मतदान केन्द्र संख्या-51 पंडित रामचन्द्र मिश्र इण्टर कालेज मतदेय स्थल 173, 174, 175, 176 एवं 177 एवं मतदान केन्द्र संख्या-52 श्री बलराजी सेवा संस्थान दूधनाथ तिराहा मतदेय स्थल-178, 179 पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद अहरौरा के वार्ड संख्या-5 मिश्र पोखरा मतदान केन्द्र संख्या-3 मतदेय स्थल-5 पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। समस्त स्टैअिक मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण 6 मई को अपरान्ह 02ः00 बजे से ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज में सम्पन्न कराया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.