संवेदनशील वूथ का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

 

मिर्जापुर। छानवे विधानसभा उपचुनाव 2023 को निर्विध्न सकुशल संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देश पर प्रेक्षक शनिवार को संवेदनशील बूथों पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किए है। लालगंज थानान्तर्गत अति संवेदनशील प्राथमिक विद्यालय बामी में बनाये गये बूथ का सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों से मतदान केंद्र पर बिजली पानी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया । वहीं पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए पूछा कि गांव में किसी दल के द्वारा शराब पैसा तो नहीं बांटा जा रहा है इस पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में ऐसी कोई बात नहीं है । इस दौरान प्रेक्षक ने सभी ग्रामीणों से कहा कि बिना किसी भय के सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग शत प्रतिशत करें । इस मौके पर थाने की महिला कोतवाल ज्ञानू प्रिया, चौकी प्रभारी सदानंद सिंह पुलिसबल के साथ के साथ मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.