मेधा अलंकरण समारोह में सम्मान पाकर खिल उठे मेधावी – मुख्य अतिथि ने एकाग्रता पर बल देने का किया आहवान
फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीसीएस, जेईई मेंस, नीट समेत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले मेधावियों को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को एकाग्रता पर बल देने का आहवान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने हिस्सा लिया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावियों व उनके अभिभावकों ने उपस्थित होकर सफल बनाया। अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वी के सह मंत्री चिंतामणि सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्या भारती कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद सिंह ने शिरकत की। प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, प्रबंधक डा. हरेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अजय मिश्र, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने अतिथियों का परिचय करवाया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने गुरू की महत्ता का वर्णन करते हुए एकाग्रता पर बल देने की बच्चों से अपील की, क्योंकि विवेकानंद जैसे व्यक्तित्व को स्थापित करने में गुरूजनों का विशेष योगदान है। सत्र 2023 पीसीएस, जेईई मेंस, नीट में चयनित भैया/बहन निधि पटेल (पीसीएस), श्वेता त्रिपाठी (पीसीएस), ऋषभ द्विवेदी (पीसीएस), अवधमान सिंह (डीएसपी), जेईई मेंस में देवांश कुमार, अभिनव सिंह, सौरभ सिंह, जयदीप सिंह, प्रियांशु सिंह, विपिन कुमार, निशांत पटेल, आराध्या द्विवेदी, अंशुमान त्रिपाठी, उत्कर्ष पांडेय एवं नीट में उत्कर्ष गुप्ता का चयन हुआ। बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले सूर्यांश एवं नौवा स्थान प्राप्त प्रखर गुप्ता, हाईस्कूल में आर्यन तिवारी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।