मिर्जापुर। महाराष्ट्र में रविवार रात्रि ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़त में सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के तेंदुआकला निवासी चालक की मौत हो गई । घर पर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत तेंदुआ कला गांव निवासी चंद्रेश पाल (30) पुत्र किशोरी पाल ट्रक चालक था। परिजनों ने बताया कि वह समान लाद कर लादकर कानपुर से महाराष्ट्र के नागपुर के लिए गया था। समान उतारकर वापस लौटने पर महाराष्ट्र में ही सामने की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसें चंद्रेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने घायल को ट्रक से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह महाराष्ट्र पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। मौत की सूचना से पत्नी अनीता पाल सहित परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही परिजन शव को लेने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर के लिए निकल चुके हैं। मृतक ट्रक चालक के एक पुत्र अश्वनी पाल 6 वर्ष एवं एक पुत्री भूमिका पाल 4 वर्ष हैं।