निकाय चुनाव मतगणना: एक मेज पर रहेंगे पांच कर्मचारी – पचास-पचास की बनेंगी गड्डियां, एजेंटों को दिखानी होगी खाली मतपेटी – सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें मतगणना: डीएम

फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षागृह में रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, गणना, पर्यवेक्षक, गणना सहायक पर्यवेक्षक, अतिरिक्त गणना सहायको को जिलाधिकारी श्रुति की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने कहा कि मतगणना प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को नोट कर लें। उसके अनुसार मतगणना का कार्य सम्पन्न कराएं। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से संबंधित जो बिन्दु समझ में न आये तो बेझिझक पूंछ लें। 50-50 की गड्डियां बनायी जाएंगी और मतपेटी को खाली करके एजंटों को दिखाना होगा। निष्पक्ष रूप से मतगणना कराना होगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल ने प्रशिक्षण में बताया कि 60 काउंटर पर्यवेक्षक, 180 गणना सहायक, 60 अतिरिक्त गणना सहायक कुल-300 दो पालियों में 600 का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि एक गणना मेज पर 05 कर्मचारी (01 गणना पर्यवेक्षक, 03 गणना सहायक, 01 अतिरिक्त गणना सहायक होंगे)। मतपेटिका को गणना मेज पर उपलब्ध कराने के बाद गणना पर्यवेक्षक पहले उसकी जांच करेंगे। उसके बाद खोलकर सभी मतपत्रों को गणना मेज पर निकालेंगे और मतगणना अभिकर्ताओं को यह देख लेने का अवसर दिया जाएगा कि मतपेटिका में कोई मतपत्र तो नहीं है। सावधानी रखी जायेगी कि मतपत्रों को मतपेटिका से बाहर निकालते समय कोई मतपत्र इधर-उधर न होने पाए। मतपेटी में सदस्य/अध्यक्ष नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के मतपत्र के अलग अलग रंग के होंगे। जिन्हें छांटकर अलग अलग 50-50 की गड्डियां बना ली जाएगी। यदि 50 से मतपत्र कम है तो उसकी भी गड्डियां बनायी जाए और उसमें संख्या लिख दी जाएगी। सदस्य/अध्यक्ष पदों के मतपत्रों की गणना साथ-साथ दो टेबलों के माध्यम से मतगणना मतदान स्थलवार की जाएगी। जिस मतदान स्थल की मतगणना प्रारंभ की जाएगी उस मतदान स्थल के सदस्य/अध्यक्ष के मतपत्रों की गणना पूर्ण करने के उपरांत ही दूसरे मतदान स्थल की मतपेटिका खोली जाय और गणना की जाय। मतपत्रों को अस्वीकृत, मतपत्रों की समानता, डाक मतपत्रों की गणना, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतपत्रों तथा मतगणना अभिलेखो को सील करना आदि की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण में दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, गणना, पर्यवेक्षक, गणना सहायक पर्यवेक्षक, अतिरिक्त गणना सहायक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.