फतेहपुर। वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन के आवास विकास स्थित कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में हंसराज सिंह एडवोकेट, स्वरूप राज सिंह जूली, व प्रदीप गर्ग ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया।
वरिष्ठ नागरिक के प्रदेश अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने महाराणा प्रताप की वीरता के संबंध में बताया कि स्वाभिमान के प्रतीक प्रताप जी अपनी ढाल, तलवार, कवच जिसका वजन लगभग ढाई कुंतल लेकर सदैव युद्ध क्षेत्र में तत्पर रहा करते थे। प्रदीप गर्ग, स्वरूप राज सिंह जूली ने उनके चरित्रवान होने के संस्मरण को याद दिलाया। हंसराज सिंह एडवोकेट ने महाराणा प्रताप की पूरी जिंदगी पर प्रकाश डाला। शिवसागर साहू, केपी सिंह, शमशुल हक सिद्दीकी ने कविता के माध्यम से महाराणा प्रताप का यशोगान किया। जेपी श्रीवास्तव, मयंक सिंह, सरदार जेपी सिंह, अशोक कुमार ने भी अपना संक्षिप्त भाषण दिया। संगठन के श्याम सुंदर श्रीवास्तव, रामराज वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष संगठन की ओर से और धूमधाम से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जायेगी। अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि ऐसे महान पुरूष सभी जातियों के आदर्श होते हैं। प्रदेश अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में अगले वर्ष भामासाह के लिए कोई न कोई कार्यक्रम किया जायेगा। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश, ामपाल सिंह, जगतपाल सिंह, हृयदेश कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ, रामसागर पाल, रामभजन यादव, राजेंद्र, शैलेष श्रीवास्तव, शमीम खान, वीरेंद्र सिंह गौतम, विनोद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।