सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

 

मुजफ्फरपुर- छपरा हाईवे पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने तरबूज बेच रहे दुकानदारों को रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मौत हुई। मामला मुजफ्फरपुर-छपरा बॉर्डर स्थित रेवा घाट पुल के पास हुई। करीब आधा दर्जन लोग ट्रक की चपेट में आ गए है। मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतकों में दो लोग स्थानीय हैं। एक अन्य दूसरे जगह का है। सभी की पहचान की जा रही है। इधर, घटना की सूचना लोगों ने सरैया थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पूरी तरह जाम कर दिया। बांस बल्ले और चौकी लगाकर हंगामा किया। रोड पर आगजनी भी की गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क किनारे लोग अपने खेतों से तरबूज लाते हैं और सड़क किनारे रख कर बेचते हैं।

वहां से गुजरने वाले राहगीर उनसे तरबूज खरीदते हैं। इसी दौरान घटना हो गई। मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक अनियंत्रित ट्रक से सड़क दुर्घटना हो गई। तीन लोगों की मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.