मिर्ज़ापुर न्यूज़ वाणी ब्यूरो मनोज पटेल
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर मंगलवार को करीब 10 बजे तेज रफ्तार बोलेरो रेलवे कर्मचारी को रौंदते हुए तीन बाइक एवं एक राहगीर को टक्कर मारते हुए दीवार तोडकर परचून के दुकान में घुस गई।घायल बोलेरो चालक व रेलवे कर्मचारी को सीएचसी राजगढ में भर्ती किया गया।जहा चिकित्सक ने परीक्षण कर रेलवे कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर अवस्था में घायल ड्राइवर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।वही मामूली रुप से घायल राहगीर प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराकर घर चला गया।
प्रयागराज जिला के टेली गांव निवासी प्रयाग यादव 48 वर्ष लूसा रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को सुबह नौ बजे लुसा स्टेशन से ड्यूटी के लिए कर्मा स्टेशन जाने के लिए ददरा बाजार में सड़क किनारे खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी सोनभद्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े रेलवे कर्मचारी प्रयाग को धक्का मारते हुए,वहा से गुजर रहे राहगीर को टक्कर मारते हुए दुकान के बाहर खड़ी तीन बाइकों को कुचल कर परचून की दुकान की दीवार तोड़ते हुए दुकान में घुस गई।बोलेरो के धक्के से रेलवे कर्मचारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। वही बोलेरो दीवार से टकराने पर बोलेरो चालक रामचंदर उर्फ बाबू 26 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी धौरहिया मगरदहा सोनभद्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा चिकित्सक ने परीक्षण कर रेलवे कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया।चालक रामचंदर की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जबकि मामूली रूप से घायल सुनील 22 वर्ष निवासी पतेरी का निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया। गलिमत रही कि दुकानदार घर अंदर थे।जिससे बाल बाल बच गए।परन्तु दुकान के सामने खड़ी तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।सूचना पर पहुचे राजगढ़ थाना प्रभारी निरिक्षक राणा प्रताप यादव शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिये।