चिकनपॉक्स के मरीजों की मदद को आगे आये यूथ आइकान – कुरूस्तीकला के मजरे लीलंबरपुर में बांटी होम्योपैथिक औषधि

फतेहपुर। जिले के समाजसेवी एवं यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार दूसरों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। जैसे ही उन्हें यह जानकारी लगी कि कुरूस्तीकला गांव के मजरे लीलंबरपुर में चिकनपॉक्स फैला है तो वह तत्काल गांव पहुंचे और एक सैकड़ा परिवारों के सभी सदस्यों के बीच चिकनपॉक्स से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।
बुधवार को प्रातः सात बजे आरोग्य भारती, रेडक्रास सोसाइटी ऑफ इंडिया व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव लीलंबरपुर गांव पहुंचे। जहां पूरे मजरे के 100 परिवारों के सभी सदस्यों को चिकनपॉक्स से बचाव व संक्रमण को कम करने तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। प्रभावित रोगियों को अलग रहने हेतु सलाह दी। उन्होने बताया कि चिकनपॉक्स से बचाव हेतु वह लगातार दवा का वितरण करते हैं। उन्होने कहा कि यह बीमारी अत्यंत गंभीर है। प्रभावित रोगी को अलग रहना चाहिए। जिससे यह बीमारी सामान्य लोगों तक न पहुंचे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, हिमांशु पटेल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.