मोदी की शिकायत करने के लिए PAK एक्ट्रेस ने मांगा दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक, पुलिस ने दिया ये जवाब…

 

 

पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। सेहर ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मांगा। इस पर दिल्ली पुलिस ने दिलचस्प जवाब दिया है।

सेहर ने कहा- मोदी और रॉ पाकिस्तान में आतंकवाद फैला रहे हैं
सेहर ने यह ट्वीट मंगलवार रात साढ़े 10.26 बजे किया, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा शुरू हो चुकी थी। सेहर ने लिखा- किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ के बारे में शिकायत करनी है, ये लोग मेरे देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है, जैसा कि वो दावा करता है तो मुझे वहां इंसाफ मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस का जवाब- पाकिस्तान अभी भी हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं
सेहर के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने सेहर के ट्वीट के 31 मिनट बाद ही दे दिया। दिल्ली पुलिस ने सेहर को टैग करते हुए लिखा- पाकिस्तान अभी भी हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हां, हम यह जरूर जानना चाहते हैं कि आपके देश में तो इंटरनेट शट डाउन है फिर आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।

शिनवारी पहले भी करती रही हैं ऐसे ट्वीट, वर्ल्ड कप में भारत की हार पर शादी का ऑफर दिया था
2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी शिनवारी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को हरा देती है तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। इससे पहले श्रीलंका-भारत मैच के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले शिनवारी ने ट्वीट किया था कि मैं शर्त लगाती हूं कि गुजरात चुनाव में भाजपा को शर्मनाक हार मिलेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे जो चाहो, कह लेना। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी परेशानी बनेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.