साथी को जेल भेजे जाने पर अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा – हुसैनगंज पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल – अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा समाप्त न हुआ तो संघर्ष का ऐलान
फतेहपुर। व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की बैठक में साथी अधिवक्ता को जेल भेजे जाने पर अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। हुसैनगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि साथी पर दर्ज मुकदमा समाप्त न किया गया तो संघर्ष करके साथी धनंजय सिंह लोधी को न्याय दिलाया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट ने की। बैठक में बताया गया कि साथी अधिवक्ता धनंजय सिंह लोधी हुसैनगंज थानाध्यक्ष से मिलने गये तो पुलिस ने बिना सही तथ्यों के जांच किए अधिवक्ता साथी को हत्या के अपराध में जेल भेज दिया। अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन व हुसैनगंज थानाध्यक्ष की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग किया कि धनंजय सिंह लोधी एडवोकेट के विरूद्ध लगाये गये झूठे आरोपों के आधार पर मुकदमे को समाप्त किया जाये। यदि साथी के विरूद्ध दर्ज मुकदमें को समाप्त नहीं किया जाता है तो सभी अधिवक्ता प्रकरण को लेकर संघर्ष करके धनंजय सिंह लोधी को न्याय दिलायेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं में बाबूलाल करूणार, राजकरन सिंह पटेल, रामसागर सिंह, दिनेश सिंह पटेल, राजेश कुमार गौतम, प्रयागनरायन, सुरेंद्र बाबू वर्मा, रंजीत कुमार मौर्य, अमित कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, अजय कुमार, वजाहत हुसैन, विनोद यादव, सुरेश सिंह यादव, राजरंजीत सिंह, श्यामलाल, रामसागर सिंह, बौद्धप्रिय गौतम, अजलाल अहमद फारूकी, धीरेंद्र बहादुर, हेमंत कुमार, अनुराग द्विवेदी, महेंद्र प्रताप शुक्ला, धीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, आरके सिंह, रतीलाल, शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।