प्रान्तीय अधिवेशन को लेकर युवा वैश्य एकता परिषद ने बनायी रणनीति

फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद की बैठक मे कानपुर मे होने वाले प्रान्तीय अधिवेशन मे पहुंचने की रणनीति तय की गयी और जनपद से बड़ी संख्या मे वैश्य समाज को ले जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को पीलू तले चैराहा स्थित कैम्प कार्यालय मे अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरण सिम्पल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिम्पल ने कहा कि परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन 19 अगस्त को कानपुर मे मर्चेण्ट चेम्बर हाल मे आयोजित किया गया है जिसमे संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे मे विस्तृत चर्चा की जायेगी। युवा राष्ट्रीय महासचिव अरूण जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि उक्त अधिवेशन युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, परिषद के तमाम उच्च पदाधिकारियों का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा, जिससे युवा प्रेरित होकर जनपद मे अतिरिक्त ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेगें। प्रान्तीय महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि उक्त अधिवेशन मे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त का सानिध्य परिषद के पदाधिकारियों को प्राप्त होगा। गुप्त ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं, समय≤ पर उनको मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है, इस तरह के कार्यक्रमों मे युवा अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर कुछ नयी सीख प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि युवा इकाई के सभी पदाधिकारी उक्त अधिवेशन मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग ले इसके युवा जिलाध्यक्ष कार्ययोजना बना कर अमल मे लायें। बैठक का संचालन ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसो. के नगर अध्यक्ष अमित शरन बाबी ने की। इस मौके पर राधेश्याम हयारण, दिलीप मोदनवाल, शिवकुमार गुप्त, संतोष गुप्त, सत्येन्द्र अग्रहरि, गिरजा शंकर सोनी, आशीष अग्रहरि, वेद प्रकाश गुप्त, मनोज सोनी, रामस्वरूप गुप्त, नरायण गुप्त, दीपक साहू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.