फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में कल (आज) प्रातः आठ बजे से मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर में नगर पालिका परिषद सदर, नगर पंचायत बहुआ एवं नगर पंचायत असोथर हेतु बनाये गए मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना टेबल, वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेडिंग, सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर संबंधितों से जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतगणना को सकुशल पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, तहसीलदार सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।