पांच वर्षीय बालक को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो चीफ, मनोज पटेल

 

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से शुक्रवार की सुबह प्राईवेट बस से अपने ससुराल जा रही महिला का पांच वर्षीय पुत्र बस से हथेड़ा गांव में उतर गया।बालक को रोता हुआ देखकर उधर से गुजर रहे राहगीर ने बालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिस पर बालक से पूछने पर उसने अपने माता घर जाने की बात बताई जिस पर पुलिस ने प्राइवेट बस चालक से फोन पर संपर्क कर माता को बुलाकर पुत्र को सुपुर्द कर दिया है।लालगंज के गड़बड़ गांव निवासी राजकुमार की पत्नी मामता अपने पुत्र सत्यम के साथ मायका पिपरा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयी थी और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्राईवेट बस से अपने ससुराल जा रही थी कि बस पर बैठा पुत्र सत्यम बस हथेड़ा गुलाब तिराहे पर उतर गया और बस चली गई।बालक को तिराहे पर रोता हुआ देखकर उधर से गुजर रहे विजयपुर गांंव निवासी दुर्जन ने पुत्र को रोता हुआ देखकर हलिया थाने पर लेकर आया जंहा पर एसआई श्यामलाल व मुंशी संतोष कुमार गिरि ने बालक से नाम पुछा जिस पर बालक ने अपने माता का नाम बताते हुए बस से घर जाने की बात बताई जिस पर पुलिस ने बस चालक से संपर्क कर कोटाघाट से महिला को थाने पर बुलाकर बालक को उसकी माता ममता को सुपुर्द कर दिया है।जिस पर महिला ने राहत की सांस ली।इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बस से अपनी माता के साथ जा रहा बालक हथेड़ा गुलाब तिराहे पर बस के रोकने पर उतर गया था जिसे उसकी माता को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.