रायबरेली। आज दिनांक 12 अगस्त 2018 को ऊंचाहार स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के खुशनुमा मौसम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर ऊंचाहार मे वृक्षारोपण किया गया ऊंचाहार अधीक्षक राम बहादुर यादव एवं ए आर ओ वेद प्रकाश ने कहा कि यह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है जो कि मनुष्यों के लिए प्रत्येक तरीके से हितकर है और यह मौसम वृक्ष लगाने के लिए बहुत ही अच्छा है तथा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा हो हमें शुद्ध वायु की प्राप्ति हो तथा हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो ए आर ओ श्री वेद प्रकाश ने कहा कि वृक्ष हमें कुछ ना कुछ देते ही हैं जैसे फल लकड़ियां ऑक्सीजन इत्यादि हमसे या हमारे जीवन से वृक्ष कुछ लेते नहीं हैं हमें समाज में रहकर इनसे सीख लेनी चाहिए और एक दूसरे की समाज में रहकर मदद करनी चाहिए और हमारा ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार से अनुरोध है कि प्रत्येक व्यक्ति एक एक वृक्ष जरूर लगाएं इस अवसर पर लाल जी शुक्ला भाजपा मीडिया प्रभारी ऊँचाहार, रमाकांत वर्मा, पुष्पेंद्र मौर्य, लाघवेंद्र मौर्य, रामप्यारे वर्मा, राजेश कुमार प्रजापति, नंदू लाल, अमरेश सिंह, मधुबाला स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहकर सभी लोगों ने एक एक वृक्ष लगाए ए आर ओ वेद प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना पर्यावरण के नजरिया से बहुत ही अच्छी एवं कारगर योजना है जिससे हमारे पर्यावरण की सुरक्षा हो रही है।