बीजेपी समर्थकों ने सपा अभिकर्ताओं से की बदसलूकी – रिकाउंटिंग की मांग को लेकर भाजपाईयों ने मतगणना केंद्र में किया हंगाम – डीएम-एसपी ने मतगणना कर्मियों को समझाकर पुनः शुरू करवाई मतगणना

फतेहपुर। सदर नगर पालिका व असोथर और बहुआ नगर पंचायत की मतगणना शहर के जीआईसी कॉलेज में शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। मतगणना के चक्रवार परिणामों में देरी को लेकर मौजूद पत्रकारों ने भी नाराजगी जाहिर की। बावजूद इसके भी पहले चक्र के परिणाम को करीब तीन घंटे बाद मीडिया को बताया गया। हालांकि पहले और दूसरे चक्र में बीजेपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। इसके बाद जैसे ही तीसरे चक्र से बीजेपी अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी से पीछे हुई तो उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर ही सपाई अभिकर्ताओं से बदसलूकी करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपाइयों ने एक सपा अभिकर्ता जो पेशे से वकील भी हैं उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं जैसे-जैसे वोटों की काउंटिंग आगे बढ़ती गई और भाजपा प्रत्याशी के मतों का अंतर बढ़ता चला गया। और सपा उम्मीदवार जीत की ओर अग्रसर हो रहे थे। इससे बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना केंद्र के अंदर ही बवाल शुरू कर मतगणना के कार्य को प्रभावित कर रिकाउंटिंग के लिए अड़ गए। इस बीच करीब एक घंटे तक वोटों की गिनती का कार्य प्रभावित रहा। इतना ही नहीं अपनी हार को लेकर भाजपाइयों ने गणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की। इसके बाद कर्मचारियों ने वोटों की गिनती न करने का निर्णय लेते हुए धरने पर बैठ गए। उधर कर्मचारियों के धरने की सूचना पर पहुंची डीएम और एसपी ने किसी तरह समझा-बुझाकर कर्मचारियों को मतगणना का कार्य पुनः शुरू कराया। जैसे ही गिनती शुरू हुई तो भाजपा प्रत्याशी हजारों मतों से पीछे चले गए। जिसके चलते भाजपाइयों ने मतगणना को प्रभावित कर अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.