देश में कोरोना के मामले हुए कम देशभर में अब कुल 1272 नए मामले सामने आए

 

देशभर में कुछ दिनों पहले कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे. जिसकी वजह से हर किसी की सिरदर्दी भी बढ़ गई थी. पिछले कुछ दिनों में एक दिन तो कोरोना के नए मामले 12000 के पार चले गए थे. लेकिन राहत की बात ये है कि अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. पिछले 22 घंटे में कोरोना वायरस के देशभर में कुल 1272 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोना का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 15,515 है. वहीं ठीक होने की दर वर्तमान में 98.78% है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,699 खुराक दी गई. पिछले 24 घंटों में 2,252 लोग ठीक हुए हैं.

इसी के साथ अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 तक पहुंच गई. देश में कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर (1.02%) है. वहीं कोरोना की साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.20%) है. अब तक कुल 92.86 करोड़ परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,24,628 टेस्ट किए गए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.