आर्ट आफ लिविंग ने मनाया रविशंकर महाराज का 67वां जन्मदिवस

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से श्री श्री रविशंकर का 67वां जन्मदिवस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के लिए आयुष होम का हजारों साधकों ने लाभ लिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बांदा में गुरु पूजा के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। हार्पर क्लब बांदा और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। आर्ट ऑफ लिविंग के नए शिक्षकों का स्वागत किया गया। केक काटा कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया व साधकों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें नीर शर्मा ने वेद पाठशाला की जानकारी दी।
जिसमें नीर शर्मा लखनऊ, मानसी मिश्रा, प्रियंका भारद्वाज, धनंजय सिंह एवं प्रवी यादव सुन्दर प्रस्तुति दी भजनों पर झूमे साधक ‘नारायण नारायण जय-जय गोविंद हरे’, ‘राधे-राधे कह के आएंगे बिहारी’, ‘शिव-शिव-शिव ओम’, ‘जय राधा रमण हरि’ तथा जन्मदिन निमित्त ‘सागर में एक लहर उठी तेरे नाम’ भजनों पर साधक झूम उठे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया कया गया जिसमें सैकड़ों साधकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक रामकिशोर शिवहरे, विजय ओमर, नीता ओमर, शामा सिंह ,सफलता सिंह,डॉ दीपेनु मिश्रा महन नारायण सिंह,रामेन्द्र धर्मा सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.