फतेहपुर। न्यूज वाणी महिलाओ पर बढते अत्याचार व प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अपराधिक घटनाओ पर ठोस कदम उठाये जाने की मांग की।
सोमवार को जिला काग्रेस एवं शहर कमेटी के कार्यकर्ताओ ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गौड व शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुडडा की अगुवायी में कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम सम्बोधित दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी सौपा। राज्यपाल के भेजे देवरिया जनपद में मां विन्वासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह में महिलाओ एवं बालिकाओ के साथ हो रहे अत्याचार पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से मौन है। इसके लिये ठोस कदम उठाये जाये साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगो के विरूद्ध कार्यवाही कि जाये और प्रदेश में लगातार हो रहे बलात्कार, लूट, हत्या एवं भ्रष्टाचार जैसी अपराधिक घटनाओ को रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जिसके लिये सक्त कदम उठाये जाये। इस मौके पर ओमप्रकाश गिहार, कैलाश द्विवेदी, अजय कुमार, जगतपाल पासवान, दिनेश तिवारी, राजकुमार मौर्य, रणवीर सिह, आशीष गौड, गेदालाल शर्मा, बृजेश मिश्रा, तनुज प्रिय, मो0 हसीन खा औसाफ अहमद आदि मौजूद रहे।