फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में खखरेरू पुलिस ने फिर एक सफलता हासिल करते हुये शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी मोटर साइकिल व बडी मात्रा में स्मैक के अलावा लूटे गये माल को बरामद किया। सोमवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पत्रकारो के समक्ष पकडे गये सातिर लूटेरे का खुलाशा करते हुये पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि उनके द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खखरेरू थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा एक और सफलता हासिल करते हुये क्षेत्र के बसवा तिराहा के पास हल्की मुठभेड में सातिर लूटेरा मोहम्मद जावेद पुत्र जगरूप निवासी ग्राम सफीपुर नटो का डेरा पचीसा थाना खागा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 29 मई 2018 को थाना क्षेत्र के सुधवापुर से एक महिला के साथ लूट किये जाने को कबूल करते हुये उसके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, 315 बोर का तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल और 55 पुडिया स्मैक बरामद किया गया है। एसपी राहुल राज ने बताया गया कि पकडा गया सातिर लूटरा घटना को पूर्व में कई लूट की घटनाओ को अन्जाम दे चुका है और इसका पुराना इतिहास है साथ ही लूट के साथ-साथ स्मैक की तसकरी करता हैं। जिसके गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में मुकदमा पजंीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम को प्रशस्तिपत्र एव पुरूस्कृत किया।