इसी महीने हो सकता है नए संसद भवन का उद्घाटन, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तैयारी

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले नए संसद भवन का उद्घाटन जल्द होने वाला है। इस साल मोदी सरकार का नौ साल पूरा होने वाला है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उद्घाटन इसी महीने होगा। एक अरब भारतीयों की निगाहें नए संसद भवन की ओर टिकी हुई है।

त्रिकोणिय आकार वाला यह संसद भवन 56,000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। 30 मार्च को पीएम मोदी ने नए संसद भवन की निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां करीबन एक घंटे तक सभी कार्यों का निरीक्षण किया। इसी के साथ नए परिसर में लोकसभा और राज्यसभा में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बातचीत भी की थी।

सेंट्रल विस्टा का केंद्र में स्थित यह संसद भवन काफी विशाल है। लोकसभा हॉल में करीबन 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, जिससे की ज्यादा से ज्यादा सदस्य कार्यवाही और चर्चाओं में भाग ले सके। वहीं राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की अधिकतम क्षमता होगी। संयुक्त सत्रों के लिए लोकसभा हॉल में 1,272 सीटों के होने की संभावना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.