मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में कोसीकला पुलिस और
स्वॉट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार एवं एसआई स्वाट सुल्तान सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हताना कट के पास से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों महेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम बेरी थाना फरह,मुन्ना पुत्र हरीश ठाकुर निवासी ग्राम लिखी,हसनपुर,पलवल,हरियाणा,विष्णु पुत्र राम सिंह ठाकुर निवासी जैत थाना वृंदावन को दबोच लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों एम्स के चिकित्सक से हथियारों के बल पर कार लूटी थी ।वहीं बरसाना में बाइक और नगदी समेत अन्य लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था तथा अन्य क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।स्वॉट टीम ने इन अपराधियों को पकड़ कर कोसीकलां पुलिस के हवाले कर दिया। स्वॉट टीम ने पकड़े गये बदमाशों से विभिन्न लूट के 55 सौ रूपए व चिकित्सक की लूटी स्विफ्ट डिजायर कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम भी दिया है।