स्थानांतरित थानाध्यक्ष को दी भावभीनी विदाई – नए थानाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने संभाला चार्ज

खागा/फतेहपुर। हथगाम थाने के थानाध्यक्ष रहे रणजीत बहादुर सिंह को बुधवार को फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी गई। पूरे नौ महीने तक वे यहां कार्यरत रहे। उधर नए थानाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है।
न्यायप्रियता के लिए चर्चित रहे थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह का मंगलवार देर रात को स्थानांतरण हो गया। वे अब अपराध शाखा भेज दिए गए हैं। बुधवार को सुबह से ही जैसे ही स्थानांतरण की सूचना मिली, उनसे मुलाकात करने वालों की भारी भीड़ लग गई। प्रबुद्ध नागरिकों ने माला पहनाकर उनको भावभीनी विदाई दी। स्टाफ की ओर से भी विदाई का कार्यक्रम किया गया। थानाध्यक्ष रहे रणजीत बहादुर सिंह ने कहा कि नए थानाध्यक्ष का भी सहयोग उसी तरह किया जाए, जैसा उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी जाने अनजाने गलती हुई हो, उसके लिए वे क्षमा मांगते हैं। हथगाम क्षेत्र शांत क्षेत्र है। यहां के लोग पुलिस का बहुत सहयोग करते हैं। नए थानाध्यक्ष ने शैलेष कुमार सिंह ने संभालने के बाद कहा कि कानून व्यवस्था ठीक होना बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। किसी भी फरियादी को थाने से निराश होकर नहीं जाने दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान मुआरी अशफाक खान गुड्डू, नियाज अहमद, सभासद दीपक कुमार साहू, समाजसेवी गुलाम नबी, प्रधान हरिश्चंद्र लोधी, पंकज सिंह, अंसार अहमद, जेके सिंह, शादाब कमर, पिंटू गुप्ता, अजय तिवारी, नफीस मोहलिया, क्रिकेटर मोहम्मद शहबाज, आकाश साहू, सत्येंद्र चौरसिया प्रधान, राजेश केसरवानी, पप्पू सिंह अखरी, प्रेम फाइटर आदि मौजूद रहे। सब इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के नेतृत्व में स्टाफ ने थानाध्यक्ष रहे श्री सिंह को भावभीनी विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.