फतेहपुर। न्यूज वाणी केंद्र सरकार द्वारा रक्षा सौदे राफेल डील में की गई अनियमितता एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकरी को सौंपकर मामले की जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में शहर अध्यक्ष मो आरिफ गुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुँच जमकर नारेबाजी एव प्रदर्शन किया जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि केंद्र सरकार द्वारा रक्षा सौदे राफेल डील के तहत भारी भृष्टचार किया गया है। सरकार ने रक्षा उपकरण बनाने वाली सरकारी कम्पनी एचएएल से रक्षा उपकरण बनाने का काम छीनकर मात्र 15 दिन पहले बनायी गई अम्बानी की कम्पनी रिलायन्स को दे दिया गया जिससे देश की सुरक्षा व अस्मिता को खतरा हो गया है उन्होंने राफेल सौदे की कीमत देश को बताए जाने व दोषियो के विरुद्ध जांच कराकर कड़ी कार्यवाही किया जाने की मांग किया। धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो आरिफ गुड्डा ने कहाकि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार निरंकुश होकर तानाशाही कर रही है जनता के साथ छलावा किया जा रहा है रक्षा सौदे को सरकारी कम्पनी से छीनकर निजी कम्पनी को लाभ पहुँचाया जा रहा है। राफेल डील की कीमत देश की जनता से छुपाई जा रही है जिसकी जांच कराये जाने के साथ ही दोषियो के खिलाफ कार्यवाही किया जाना चाहिये साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोनभद्र जिले के आदिवासियों का उत्पीड़न किये जाने व उनकी जीवन दशा बर्बाद किये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार गौड़,मनोज घायल,महेश द्ववेदी,अजय कुमार ,आनंद सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, औसाफ अहमद, पंकज सिंह गौतम, कैलाश दुबे, शहाब अली, मणि प्रकाश दुबे,चैधरी मोईन राइन, संजीव श्रीवास्तव, पं. राम नरेश महाराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।