भ्रष्ट सचिव प्रमोद कुमार द्विवेदी की ग्रामीणों ने डीएम से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। विकास खंण्ड महुआ में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी के कारनामों से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ ब्लाक की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्यभार सम्भाले ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी निरंकुश रूप से मनमानी तरीके से कार्य करके विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी थन में भारी गोलमाल कर रहा है। गरीबों के आवास आवंटन शौचालय निर्माण अमृत सरोवर मनरेगा के कार्यों सहित अन्य निर्माण कार्यों में फर्जी तरीके से खानापूर्तियां करके सरकारी धन को हड़प जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का लाभ तमाम पात्र परिवारों को नहीं देकर अपात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इतना ही नहीं यदि कोई व्यक्ति सचिव के गलत कार्यों पर आपत्ति करता है और न्यायपूर्ण कार्य करने को कहता है तो उससे अभद्र व्यवहार करते हुए यह कहकर धमकियां देता है कि वह अपने संगठन का नेता है कोई अधिकारी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि वह उन्हें हिस्सा देता है। ग्राम पंचायत महुआ अजीतपारा दोरई माफी तरखरी सहेवा बछेई आदि के ग्रामीणों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बावजूद यह सचिव लम्बे अरसे से महुआ ब्लाक में ही तैनात है और अनेक आरोपों में निलम्बित भी हो चुका है लेकिन ले देकर बहाल हो जाता है। पीड़ित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल से गुहार लगाई है कि कथितरूप से भ्रष्टाचार में लिप्त महुआ ब्लाक के सचिव ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी के काले कारनामों की उच्च स्तरीय जांच जनहित में अविलंब कराकर दण्डनीय कार्यवाही की जाय!

Leave A Reply

Your email address will not be published.