वृन्दावन । न्यूज वाणी हरियाली तीज के अवसर पर स्वर्ण रजत हिंडोले पर झूलते ठाकुर बांके बिहारी महाराज की झांकी को श्रद्धालु निहारते रह गए जैसे ही मंगलवार सुबह पट खुले तो पूरा मंदिर परिसर ठाकुर बांके बिहारी महाराज की जय जय कार से गुंजायमान हो उठा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की ठाकुर बांके बिहारी महाराज हरे रंग की पोशाक धारण कर स्वर्ण हिंडोले में विराजमान किए गए भगवान की पोशाक जरी गोटा मोती व अन्य कीमती आभूषणों से सजाया गया ठाकुर जी को पूर्ण स्वर्ण आभूषण धारण कराएं मंदिर के सेवायत बाल कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार हरियाली तीज पर ठाकुर जी को बेवफाई का विशेष भोग निवेदित किया गया स्वर्ण डोले के दर्शन का समय 12 घंटे रहा था।