मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया लिखित शिकायती पत्र
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता रश्मि वर्मा ने बताया कि पीड़िता ग्राम पबई तहसील अतर्रा थाना बिसंण्डा की निवासिनी है।
पीड़िता का आरोप है कि उसके हिस्से मकान का जीर्ण शीर्ण होने के कारण स्वर्गीय
ससुर द्वारा मौखिक तौर पर दिए गए हिस्से का सास देवरों की सहमति से अपने पिता से उधार लेकर निर्माण करवा रही थी। दीवाले उठ जाने के बाद सास
एवं दोनों देवर संदीप बुद्धविलास निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे है।
पीड़िता एवं पीड़िता के पति को मारने को दौड़ते है और अन्य खाली जगह पर नए सिरे से
निर्माण करने की बात कह रहे है
पीड़िता के कहने पर कि पहले तो आप लोग ने सहमति दी थी अब इतना खर्च होने के बाद मकान नहीं बनाने दे रहे है।
07 मई 2023 को पुनः मजदूर बुलाने पर नाराज होकर सास रमकलिया
देवर संदीप और बुद्धिविलास ने घरेलू सामान उठाकर फेंकने लगे रोकने पर सास ने बाल पकड़कर गिरा दिया नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र डेढ़ साल है उसको छीनकर बाहर फेंकने के लिए अपने दोनों पुत्रों को उकसाने लगी पति द्वारा विरोध करने पर सास द्वारा घर से निकाल देने एवं पीड़िता के पिता एवं भाई को किसी दूसरे
मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगी ।
पीड़िता रश्मि अपने पति के साथ उसी दिन थाना बिसण्डा गयी थी और थाने में लिखित शिकायत दी किन्तु बिसंण्डा थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की
खुले में पड़े होने के कारण पीड़िता का सामान चोरी व खराब
होने की सम्भावना है पीडिता को सर छिपाने की भी जगह नहीं है।
पीड़िता की मांग हैं कि सास रमकलिया देवर संदीप व
बुद्धिविलास के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मकान बनवाने हेतु आदेशित करे एवं जानमाल की रक्षा करने की कृपा की जावे।
पीड़िता 19 मई को अपने मायके जाने के लिए तैयार हो रही थी तभी सास रमकलियां आ गई और मुझे गद्दी गद्दी गालियां देने लगी और बोली मायके जा रही हो अपने आशिकों से मिलने और इतना कहकर मारने लगी इससे पहले भी हमने बिसंडा थाने में एप्लीकेशन दिया मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मेरे बाल पकड़कर मुझे गिरा दिया और मेरे पेट में बच्चा है अगर मेरे बच्चे को कुछ होता है या मुझे कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदार मेरी सास रमकलियां होगी ।