मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा /बांदा | छोटी छोटी घटनाओं पर जब पुलिस द्वारा ईमानदारी से कार्यवाही नहीं की जाती है ,तब अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति की जाती है जो बडी घटनाओं में तब्दील होती है, एवं पुलिस की नाकामी उजागर होती है |
पूरी घटना है अतर्रा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरिया कुशल के मजरा शिवराम यादव के पुरवा का जहाँ की रहने वाली महिला मिथलेश पत्नी रामरतन उर्फ चुन्नू ने बताया कि मेरे पति परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं और मै अपने घर पर ही किराने की छोटी सी दुकान रखे हू | दिनांक 01/05/2023 को समय 2:00 दोपहर को दुकान पर बैठी थी तभी पुरवा का ही रहने वाला कुलदीप यादव पुत्र मुन्ना मेरी दुकान पर आया और उधार गुटखा मांगने लगा चूंकि उक्त व्यक्ति से मुझे पहले की उधार के पैसे पाने थे सो मैने उधार देने से मना कर दिया | जिसपर कुलदीप आगबबूला हो गया माँ.बहन की गाली देने लगा मना करने पर दुकान के समान को उठाकर फेकने लगा और मुझे धक्का दे दिया जिससे मै दूर जाकर गिर गई मेरे हाथ और पैर में चोट लग गया | पीड़ित ने लिखित तहरीर अतर्रा थाने में दी परंतु आज पूरे बीस दिन बीत जाने के बाद भी ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया और ना ही किसी प्रकार का मुकदमा लिखा गया है |
पीड़ित के पति ने बताया कि आरोपी अतर्रा पुलिस को चुनौती देता है और हमे लगातार धमकी देता है और हम रोज थाने आते हैं सुबह से शाम तक बैठते हैं फिर समय ना होने की बात कहकर घर भेज दिया जाता है |
अतर्रा पुलिस के इस रवैया से यह स्पष्ट होता है कि अपराधो को रोकने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है |
पीड़ित ने मांग की की अतिशीघ्र आरोपी पर कार्रवाई की जाये अन्यथा पुलिस अधीक्षक बांदा की चौखट पर जा कर फरियाद करेंगे |