दहेज लोभी ससुरालीजनों ने बारात लाने से किया मना – पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर। समाज में फैला दहेज रूपी दानव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा आज फिर एक बेटी को भुगतना पड़ा। दहेज लोभी ससुरालीजनों ने ऐन वक्त पर बारात लाने से मना कर दिया। जिस पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में चांदपुर थाना क्षेत्र के गौंदहा गांव के रहने छोटेलाल ने बताया कि बेटी की बारात चौबीस मई को आनी थी। शादी से ठीक पहले लड़के पक्ष द्वारा दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक की मांग न पूरी करने पर बारात लाने से मना कर दिया। बताया कि 22 अप्रैल को तिलक का कार्यक्रम हुआ था। तिलक में एक लाख रुपए, एक सोने की अंगूठी और सोने की चेन भी दिया। जिसके बाद 25 अप्रैल को लड़के पक्ष के रिश्तेदार उसके गांव पहुंचकर लड़की की गोद भराई की रस्म भी पूरी की। उसी दिन शादी की तारीख भी तय हो गई थी। जिसके बाद 18 मई को लड़के पक्ष के लोग दोबारा घर आए और दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक की मांग की। लड़की पक्ष द्वारा असमर्थता जताने पर लड़के पक्ष के लोगों ने बारात लाने से मना कर दिया। बताया कि शिकायत थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई न होने पर आज यहां आये हैं। एसपी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.