बांस बल्लियों के सहारे टिकी विद्युत व्यवस्था – केबलों के गिरने से हादसे का रहता अंदेशा

फतेहपुर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विद्युतीकरण की अनेक योजनाओं के बाद भी आज गांवो मजरों की तो दूर नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्लों तक में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया। विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा कि नगर पालिका परिधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पक्का तालाब रोड स्थित रानी तालाब के आस-पास घनी आबादी तो बस गयी लेकिन विद्युत विभाग की कृपा न होने के कारण बिजली की लाइन की केबल लोग बांस बल्लियों के सहारे दूर दराज से लेकर आ आये हैं। गलियों में घुसने मात्र से ही केबलों का मकड़जाल दिखाई पड़ता है और इसी के साथ विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आती है। पेड़ो के तनों व बांस बल्लियों के सहारे लटके हुए बिजली के तार जहाँ लोगों के घरों में रौशनी तो दे रहे हैं वही बांस बल्लियों के सहारे टिकी यह विद्युत व्यवस्था हादसों को भी दावत दे रही है। मुहल्लेवासियों का कहना रहा कि आबादी होने के बाद से विद्युत पोल लगाने की कई बार मांग की गयी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मोहल्ले में दूर से बिजली के तार लांने पड़ते है। जिसे मजबूरन बांस बल्लियों के सहारे घरों तक पहुंचाना पड़ता है। तारो के एक साथ झुण्ड बनने के कारण केबलों में अक्सर शाट सर्किट होकर सड़क पर गिर जाती है। जिससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.