प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने की मंशा से शासन द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम

 उन्नाव। न्यूज़ वाणी प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने की मंशा से शासन द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर नवाबगज विकासखंड के महनौरा गांव में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर  विकासखंड के सभी ग्राम सभाओं मे एक साथ हजारों की संख्या में पेड़ लगवाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को गति प्रदान किया। उन्होंने “वृक्ष धरा के भूषण दूर करो प्रदूषण”के नारे पर बल देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की कहा कि खेत की मेड हो या गाँव की परती पड़ी भूमि हर जगह पेड़ लगाए जाने चाहिए ताकि वातावरण प्रदूषण मुक्त हो सके। श्री सिंह ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ विभाग को पेड़ो के रखरखाव के प्रति सजग रहना होगा अन्यथा वृहद स्तर पर चलाया जा रहा यह अभियान बेमतलब साबित हो जाएगा । पेड़ लगाने से कुछ नही होता लगाए गए पौधों की परवरिश व उनकी देखरेख जरूरी है।
उन्होंने सरकार के स्वच्छता मिशन की सफलता के लिये ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों को गांवो को दो अक्टूबर तक सौच मुक्त कराने के भी  निर्देश दिए। वहीँ महनौरा स्थित कौशल विकास केंद्र में ध्वजारोहण कर युवाओ का मनोबल बढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.