कौशल विकास के बच्चों ने 15 अगस्त को पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प।
रायबरेली। गदागंज वैसे तो देश मे 15 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से स्वन्त्रता दिवस को मनाया जाता है इस दिन देश का हर नागरिक तिरंगे को सभी अपना सम्मान मानते है लेकिन कौशल विकास के बच्चों ने कुछ अलग ही कर दिखाया ,
DPMU रायबरेली के मार्गदर्शन में कौशल विकास गदागंज के बच्चों ने एक सपथ लिया कि हम लोग अपने देश को पर्यावरण को हरा भरा संतुलन बनाये रखने की सपथ लेता हूं इसलिए अपने जन्मदिन पे हम लोग एक वृक्ष को जरूर लगाऊँगा ।
मुख्यअतिथि की भूमिका निभा रहे बीजेपी युवा नेता अनुराग पाण्डेय ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बच्चों को उनके इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया ।
महिलाओं की सुरक्षा के गुण सिखाया।.
क्षेत्राअधिकारी डलमऊ विनीत सिंह ने कौशल विकास के छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दिया और अपना नम्बर भी दिया और कहा अगर किसी को कोई दिक्कत कभी भी होती है तो वो लोग तत्काल हमे फोन करे मै उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं इस पे सभी छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि से ताली बजा कर उनका स्वागत किया ।