उत्साह के साथ खेलों का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं – प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया को किया जा रहा साकार

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल पक्का तालाब में बच्चों को खेल के गुर सिखाने के लिए समर कैंप का आयोजन हो रहा है। कैंप के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन के गुर सीख रहे हैं।
आधुनिक दौर में खेलों के प्रति शहरों के बच्चों का रुझान कम हुआ है। बच्चे मोबाइल पर गेम खेलकर अपना समय बिता रहे हैं। इससे उनकी आंखों पर गहरा असर पड़ रहा है। उनका शरीर भी दुर्बल होता जा रहा है इसलिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। खेल से ही बच्चों के शरीर का विकास होगा। इसके साथ ही उनको तमाम बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। समर कैंप का आयोजन स्पोर्ट्स इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष आसिफ जुबैर जैदी ने बताया कि समर कैंप में अन्य स्कूल के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। आसिफ जुबैर भी फुटबॉल के राज्य स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनका कहना कि जिले के कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। समर कैंप में सुबह छह बजे से आठ बजे और शाम को चार बजे से छह बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रिकेट का प्रशिक्षण राजू देंगे। वह क्रिकेट के साथ ही हाकी के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं। स्कूल की गेम टीचर फैमीना खान का कहना है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ ही विभिन्न खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस समर कैंप में लड़कियों को भी बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में उत्साह के साथ बच्चे भाग ले रहे हैं। कैंप के बाद उभरते खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल के चेयरमैन वासिफ हुसैन का कहना है कि प्रधानमंत्री के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.