थाना गदागंज पुलिस की लापरवाही से जा सकती थी दुर्घटना ग्रस्त नव युवकों की जान।

थाना गदागंज पुलिस की लापरवाही से जा सकती थी दुर्घटना ग्रस्त नव युवकों की जान।

डलमऊ रायबरेली। गदागंज! लोग मरते रहे , पुलिस महकमे ने सूचना पे भी कोई सुद नही ली।
यह मामला थाना गदागंज के अंतर्गत महामाया स्कूल के पास देव झाड बाबा मंदिर के पास का है, दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हुई ,दोनों बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हुए मौके पर जाते हुए राहगीर ने गदागंज थाना प्रभारी को फोन किया की ,देव झाड़ बाबा मंदिर के पास में 4 लोग जख्मी पड़े हुए हैं ,लेकिन थाना प्रभारी इस मामले को संज्ञान में न लेते हुए हिला हवाली कर रहे थे, इतने में और राहगीर एकत्र होकर एंबुलेंस को फोन कर चारों पीड़ित को सीएससी डलमऊ भिजवाया गया। आसपास के लोगों ने गदागंज पुलिस पर रोष जताया। क्योंकि यह मामला गदागंज थाने से लगभग 2 किलोमीटर का था। अगर पुलिस इसमें तत्परता दिखती तो

घायलों की हालत नाज़ुक न होती समझने वाली बात यह है कि आखिर डायल 100 कहां थी ,अमूमन यह देखा जाता है की डायल 100 थाने के 3 से 4 किलोमीटर के पास ही रहती हैं लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन की यह लापरवाही की वजह से जान भी जा सकती थी। क्योंकि अगर थाने से कोई नहीं पहुंचता है तो डायल 100 की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है। और डायल 100 थाना इंचार्ज के अंतर्गत ही रहती है प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है जब यह दुर्घटना हुई तो वहां से गदागंज थाने को फोन किया गया लेकिन वहां से कोई उत्तर नहीं मिला ऐसे में थाना इंचार्ज की लापरवाही पर प्रश्न उठ सकता था ,अगर किसी की जान चली जाती तो…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.