फतेहपुर। भिखारीपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खंभापुर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर समिति के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों, सभापति व उपसभापति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष धनेश शुक्ला व संचालन अनुराग नारायण मिश्रा उर्फ पुत्तन मिश्रा ने किया।
खंभापुर स्थित समिति में संपन्न हुए कार्यक्रम में समिति के सचिव ने संचालकों को एक-एक कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में बतौर सभापति ओम मिश्र (बड़े भईया) निवासी अस्ता के साथ उपसभापति में धर्मा देवी तथा संचालक मंडल में रामकिशोर, राजकुमार, सोहनलाल, अनंतराम, अभिजात, अजय कुमार, उमरा फारुकी शामिल रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर किसान को पारदर्शी तरीके से बीज, खाद उपलब्ध कराने में भिखारीपुर समिति काम करे। इसके लिए वो समिति की हमेशा मदद को तत्पर हैं। समिति के नवनिर्वाचित सभापति ओम मिश्र ने समिति क्षेत्र के आए हुए किसानों से वादा किया कि जो दायित्व उन्हें मिला है उसमें वो अपना सौ फीसद देंगे। उसके तहत किसान को बीज-खाद के लिए समिति के चक्कर नहीं काटने होंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित सभापति मिश्र ने कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्षों को आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस मौके पर तेलियानी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता अभिषेक त्रिवेदी, ओपी शुक्ल, प्रभात शुक्ल, राजेश श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, जैद, शैलेन्द्र सिंह, गया प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद, वीर बहादुर सिंह व कुरस्तीकलां प्रधान विमल पाल सहित तमाम किसान मौजूद रहे।