कानपुर। देहात के प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर क्षेत्र मैथा में 101 पौधे ग्राम प्रधान अध्यापक व स्कूली बच्चों ने मिल कर लगाया और खुसी के साथ स्वतंत्रा दिवस मनाया एवं झंडा रोहड़ पूर्व प्रधान भदौरिया जी ने किया एवं कोटेदार राजा बाबू ने बच्चों को पेन कॉपी बिस्किट देकर प्रोत्साहित किया इस मौके पर सय्यद मोहम्मद फरहान प्रधानचार्य ने वहाँ मौजूद लोगो को पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने को कहा अगर हर एक व्यकित जीवन में अगर एक पेड़ लगाये या फिर लगे व्रक्षो की सुरक्षा करे तो पर्यावरण अपने आप ही शुद्ध रहेगा।और बच्चों को मिठाईयां भी बांटी गई और स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावक ओर पूर्वे प्रधान सहित टीचर्स मौजूद रहे।
Next Post