न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के रहने वाले एक पीएससी के जवान की अपने ही घर के कमरे में आंख में गोली लगने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर डीएसपी फैज अहमद खान व थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए। घटना कैसे हुई है हत्या या फिर आत्महत्या इस अहम दोनों बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है मामले की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है मृतक जवान डुमरी गांव निवासी मो. स्वर्गीय कासिम खान का पुत्र जहांगीर खान उम्र 34 वर्ष बताया जाता है। जानकारी के अनुसार मृतक वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस में पोस्टेड था। जहांगीर खान छुट्टी पर अकेले घर आए हुए थे। बताया जाता है इनका पूरा परिवार वाराणसी में रहता है इनके साथ 2 बच्चे भी वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते हैं। घटना के समय घर में कोई नहीं था। जहागीर 3 भाईयो में दूसरे नंबर का जो परिवार के साथ वाराणसी में रहता था। सबसे बड़ा भाई औरंगजेब किसानी का काम करता है इसकी पत्नी और सबसे छोटे भाई शाहजहां खान किसी कम्पनी में मेनेजर की पद पर कार्यरत है मां और परिवार के साथ में जोधपुर में रहता है।घटना की सूचना तब मिली जब उनके बड़े भाई औरंगजेब खान जब सुबह 8 बजे के समय जब अपने घर आए तो देखे की मेंन गेट का दरवाजा खुला है।जब घर के अंदर प्रवेश कर जब देखा तो उनका भाई मृतक जहांगीर खान बेड पर गोली लगने से मृत पड़ा हुवा था।
इस घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली भारी संख्या में गांव के लोग जुट गए। पुलिस जवान जहांगीर खान की मौत की खबर जैसे ही पास पड़ोस को मिली लोगो को खुद पर यकीन कर नही पाए। इस घटना से गांव में मातम और सन्नाटा छाया हुआ है। लोगो के द्वारा घटना के विषय में तरह तरह की बाते हो रही है । रात्रि में घर में पुलिस जवान जहांगीर के अलावा कोई नही था। दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई जहा से आगे की कारवाई कर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वही घटनास्थल पर मैगजीन 32 बोर की पिस्टल दो जिंदा कारतूस पाई गई जिसे फॉरेंसिक टीम के जांच के लिए घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा किसी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। जवान की हत्या कैसे हुई यह तो मामला पूर्ण रूप से जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।