वीपीओ की भर्ती में ओबीसी के साथ धोखेबाजी का आरोप – संयुक्त सामाजिक एकता मंच ने प्रदर्शन कर सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी की निकाली गई भर्ती के विज्ञापन में 1468 पदों पर भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण में ओबीसी सीटों के साथ की गई धोखेबजी के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व की शिक्षक भर्ती में जिस तरह से ओबीसी की सीटो के साथ धोखेबजी की गयी थी और फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाई गई थी। जिससे सरकार की क्षवि खराब हुई। उसी तरह से फिर ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती में ओबीसी के साथ धोखेबजी और संविधान मे प्रदत्त अधिकारों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। जिसे पिछडा समाज अब बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की गई कि विज्ञप्ति को निरस्त कर ओबीसी को पर्याप्त 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार सीटें निर्धारित करते हुए दूसरी विज्ञप्ति जारी करने का निर्देश जारी किया जाये। इस मौके पर संयुक्त सामाजिक एकता मंच के संरक्षक प्रभात सिंह पटेल एडवोकेट, पाल समाज के अध्यक्ष डा अमित पाल, सविता समाज के अध्यक्ष संकरलाल सविता, मौर्य उत्थान समिति के जगदीश मौर्य एडवोकेट, यादव समाज के कोषाध्यक्ष विनय यादव, पासी कल्याण समिति से योगेश पासवान एडवोकेट, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा के मुन्ना लोधी, कर्पुरी ठाकुर सविता समाज के अध्यक्ष हरीश कुमार, अश्वनी यादव, दिनेश पाल बौरा, रामस्वरूप पाल एडवोकेट, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, दीपक, इंद्रजीत यादव एडवोकेट, प्रेमचंद्र यादव, मयंक यादव एडवोकेट, राजेश यादव एडवोकेट उपस्थित रहे।