कंजरनडेरा में दबिश देकर पकड़ी 365 लीटर कच्ची शराब – तीन घरों से अवैध शराब भट्ठी व उपकरण बरामद – 1050 किलोग्राम लहन को मौके पर कराया नष्ट
फतेहपुर। बकेवर थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने कंजरनडेरा मजरे बेता गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीन घरों से अवैध शराब भट्ठी व उपकरण बरामद करते हुए 365 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। साथ ही मौके पर मिले 1050 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया गया। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बकेवर थानाध्यक्ष किशन सिंह अपने उपनिरीक्षक व हमराही सिपाहियों के साथ शकूराबाद तिराहा पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि कंजरनडेरा मजरे बेता गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम गांव पहुंची और तीन घरों में दबिश देकर शराब भट्ठी व उपकरण बरामद करते हुए 365 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। मौके पर मिले 1050 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। तीनों अभियुक्त मौके से भाग निकले। फरार अभियुक्तों राजे पुत्र प्रेमचंद्र, नाहर सिंह पुत्र स्व. बाबू व अजय पुत्र लाल सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा थाने के उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार, देवमई चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक आबकारी बिंदकी क्षेत्र-3 राजीव कुमार माथुर, थाने के हेड कांस्टेबल यासीन खान, अजमत अली, चौकी के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, विशंभर नाथ, कैसर खां, कांस्टेबल आलोक यादव, अतुल पाल, दिनेश कुमार, राहुल यादव, अजय तिवारी, रजनीश यादव, मनोज सिंह, अखंड प्रताप सिंह के अलावा अन्य सिपाही शामिल रहे।