नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। आज शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। उससे पहले बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा। अभी अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी हेडक्वार्टर लाया जा चुका है। यहां पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उन्होंने संकट के कई अवसरों पर देश को नेतृत्व प्रदान किया और समावेशी राजनीति को आगे बढ़ाते हुए बखूबी गठबंधन सरकार चलाई। अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के कई मार्ग शुक्रवार को बंद रहेंगे। शाम चार बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड एवं सिकंदरा रोड आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर भारी भीड़ उमड़ी है। यहां आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं।
Prev Post