आकाशवाणी छतरपुर से प्रसारित होगा शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा का कविता पाठ

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांँदा। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी एक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा की कविताओं की रिकॉर्डिंग दिनांक 23 मई 2023 को आकाशवाणी छतरपुर केंद्र के रिकॉर्डिंग रूम में की गयी, जिसका प्रसारण 25 मई 2023 नारी जगत कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। कविताओं में रंग केसरी ओढ़े, है हमसे शक्ति, मत मारो कोख में, मतवाला चंचल मन तेरा, कौन आएगा आदि रहीं। जिले में अपने नवाचारों के लिए प्रसिद्ध शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा कविताओं तथा गीतों की रचना भी करती हैं। जिसमें समसामयिक कविताओं से लेकर बाल कविताएंँ व शैक्षणिक कविताएंँ व कहानियांँ भी शामिल हैं। शिक्षिका दो साझा संग्रह प्रकृति के आंगन में, भारत को जाने ग्रंथ हैं। हाल ही में राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता हेतु शिक्षिका को बघेली भाषा में प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है। शिक्षिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, श्री मानस किंकर, कार्यक्रम समन्वयक संतोष पटेरिया जी को दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.