फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय व एसबीएस एजुटेक मलवां के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों की जहां कैरियर काउंसलिंग की गई वहीं विभिन्न कंपनियों ने 165 अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया। जहानाबाद विधायक ने अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान 350 से अधिक अभ्यर्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की गयी। रोजगार मेले में प्रदेश स्तर की आप्टीमस इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने सात, टैलेन्ट सेतु ने दस, लार्सन एंड टुबरो ने 18, मैनकाइन्ड हेल्थ सर्विसेज ने 33, कैरियर ब्रिज स्किल सोल्यू. प्रा.लि. अहमदाबाद ने 21, तेजस ग्रेट ग्लोबल ने 16, शिवशक्ति बायोटेक ने 28, पीपल ही आनलाइन ने 10 एवं पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. कानपुर ने 22 कुल 165 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया। जिसमें कम्पनियों ने 8000 से 16000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधी कार्यवाही की। रोजगार मेला प्रभारी शशांक पांडेय ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय के नीतू सिंह, यंग प्रोफेशनल एमसीसी एवं एसबीएस एजूटेक परिवार से प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, जेपी सिंह, डा. गुलजार व शोभित गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।