प्रदर्शन कर अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री से मांगा अधिकार

फतेहपुर। न्यूज वाणी नियमतिकरण एवं वेतन विसंगतियों समेत अन्य मांगो को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक संघ के बैनर तले अनुदेशकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
गुरूवार को उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत खेल,कला,स्वास्थ्य एवं कार्यानुभव विषय के अनुदेशकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर अपने अधिकारों को लेकर आवाज बुलन्द किया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को भेजे ज्ञापन में मांग किया कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत खेल स्वास्थ्य, कला समेत अन्य विषयो के 31 हजार अनुदेशक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है जिन्हें अपने पद पर नियमित किया जाय,केंद्र व राज सरकार की मंजूरी के बाद स्वीकृत मानदेय 17 हजार रुपये मार्च 2017 से दिलाये जाने नवीनीकरण के नाम पर विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक किये जा रहे शोषण को समाप्त कर स्वतः नवीनीकरण प्रक्रिया लागू किये जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहाकि लम्बे समय से शिक्षा विभाग के साथ कंधे कन्धा मिलाकर चलने वाले अनुदेशकों का शोषण किया जा रहा है बार बार सरकारी आश्वासन के बाद भी मानदेय बढ़ोत्तरी का आदेश नही जारी किया गया। अनुदेशकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओ का निदान किया जाये साथ ही कहाकि यदि सरकार अनुदेशकों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निदान नही कराती तो आगामी 21 अगस्त को लखनऊ मुख्यालय पर  आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर लालती देवी,वसीमा, प्रदीप यादव, आरती सिंह, रेखा देवी, सीमा देवी, दिलीप कुमार, अभिषेक यादव, दीपा अग्रहरि, गरिमा सिंह,शिव मूरत, विपिन कुमार, योगेंद्र सिंह, राजेश सिंह, माधुरी देवी समेत बड़ी संख्या में अनुदेशक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.